गोरखपुर : गोला सी एच सी पर नवागत चिकित्साधिकारी ने सम्भाला ओ पी डी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोलाबाजार/गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर सोमवार को नवागत चिकित्साधिकारी डा तनवीर आलम अंसारी ने पहुच कर ओ पी डी किया। प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला सी एच् सी पर चिकित्सको का टोटा बना हुआ था। मात्र तीन चिकित्सक के सहारे अस्पताल चल रहा था। सहयोग में स्वास्थ्य केंद्र चिलवा से डा आर पी यादव नेवाईजपार से डा आर के राहुल व डा रजनीश कुमार राहुल निरंतर गोला अस्पताल पर अपनी सेवा दे रहे है।
गोला अस्पताल पर टांडा अम्बेडकर नगर से स्थानांतरण होकर आए डा तनवीरआलम ने सोमवार कोओ पी डी में बैठ कर मरीजो को देखा। डा तनवीर आलम से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को यहां आकर चिकित्साधिकारी का पद भार ग्रहण कर लिया। डा तनवीर आलम मुख्य रूप से आजमगढ़ के निवासी है। टांडा में सोलह बर्ष सेवा देने के बाद गोरखपुर जनपद में स्थानांतरण होकर आए और सी एच् सी गोला पर तैनाती मिली है।