अंबेडकरनगर : रिहायशी मकान में बस ने मारी टक्कर,तीन घायल मकान क्षतिग्रस्त बाल बाल बचा परिवार
दैनिक बुद्ध का संदेश
आलापुर/अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंर्तगत ग्राम दुबौली में बीती शाम लगभग साढ़े सात बजे प्राइवेट बस न.च.53 क ज 7809 के ड्राइवर ने सड़क किनारे स्थित एक रिहायशी मकान में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे पति पत्नी और बेटे घायल हो गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार कल शाम बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रही बस तेज गति से सुबास दूबे के घर में घुस गई जिसमे सुबास दूबे उनकी पत्नी और पुत्र घायल हो गए गनीमत रही कि बस दीवार से टकरा गई अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और लोगो की जान जा सकती थी।
प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार प्रतिदिन राजेसुल्तानपुर से गोरखपुर बिना परमिट के चलने वाली बस बहुत तीव्र चलती है और ड्राइवर नशे में बस चलाता है। सुभाष दूबे के घर में बस टकरा जाने से घर का भारी नुकसान हुआ है । सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। घायल सुबास दूबे के पुत्र अनिलेश दूबे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही शुरू कर दिया है। इस घटना में सुभाष दुबे और उनकी पत्नी को हल्की चोटे आई है जबकि उनके सुपुत्र अनिलेश को पैर में और कमर में गंभीर चोट लगी है ।