गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार में चयनित 94 शिक्षकों का मिला सम्मान

डीएम, सीडीओ एवं सांसद प्रतिनिधि प्रिन्स की उपस्थिति रहीं

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार में चयनित 94 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम मुख्यमंत्री उ0प्र0योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद में लोहिया कला भवन में जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि प्रिन्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को 02-02 टेबलेट एवं सभी बीआरसी पर आईसीटी लैब का शुभारम्भ किया गया। जिससे स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी तथा विद्यालयों के डाटा को भी फीड करने में आसानी होगी। कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों की दशा और दिशा को बदला गया। बच्चो में स्किल डेवलपमेन्ट से जोड़कर उनके अन्दर उत्साह पैदा करें।

लोहिया कला भवन में जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि प्रिन्स द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा तथा डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नौगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जोगिया की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के बच्चो द्वारा निपुण लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता है। वह विभिन्न माध्यमों से निरन्तर शिक्षा प्रदान करता रहता है। एक शिक्षक अपने पूर्ण मनोयोग के साथ बच्चों के भविष्य को निखारने का कार्य करते है। वर्तमान समय में शिक्षको द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बेहतर किया गया है, जिससे संसाधनो के अभाव में बच्चे शिक्षा नही प्राप्त कर पा रहे थे। उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही है, जिससे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अपने जनपद का नाम रोशन कर रहे है। आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों में मूलभूत सुविधाये उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि हमे उनके व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए। जिनके द्वारा शिक्षा को मजबूत करने का कार्य किया गया। हमे सभी बच्चो को निपुण बनाने का कार्य करना चाहिए जिससे हमारा भारत हर क्षेत्र में निपुण होने का सपना साकार हो। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, एस0आर0जी0 कुल 17 लोगो को जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं मा0 सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि प्रिन्स द्वारा माला पहनाकर, अंग वस्त्र, सम्मान पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा के 12 उत्कृष्ट शिक्षको एवं बेसिक शिक्षा में सहयोग कर रहें शिवनादर फाउन्डेशन, स्माइल फाउन्डेशन, पीरामल फाउन्डेशन, अरविन्दो फाउन्डेशन के प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, एसआरजी, व शिक्षकगण आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button