गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

गोरखपुर : सफर होगा सुरक्षित,परिवहन विभाग के पास रहेगा अब ऑटो व ई-रिक्शा के हर चालक का रहेगा ब्यौरा

ऑटो व ई-रिक्शा 6500 लगभग यूनिक आईडी हो चुका है जारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। शहर में ऑटो और ई-रिक्शा से सफर करना अब लोगों के लिए सुरक्षित होगा। क्योंकि,परिवहन विभाग के पास सभी ऑटो व ई-रिक्शा का ब्यौरा होगा।इसके लिए परिवहन विभाग चालकों का सत्यापन कर उन्हें यूनिक आईडी जारी कर रहा है।पुलिस,यातायात या परिवहन विभाग के पास ऑटो और ई-रिक्शा संचालकों की कोई जानकारी नहीं थी।यातायात व्यवस्था को लेकर एडीजी अखिल कुमार की अध्यक्षता और कमिश्नर अनिल ढींगरा के साथ पुलिस,परिवहन और यातायात विभाग के जिम्मेदारों की बैठक हुई थी।

इस बैठक में तय हुआ था कि महानगर की 16 किलोमीटर की परिधि में चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन करने के साथ ही उन्हें यूनिक आईडी जारी की जाएगी। इसके बाद परिवहन विभाग ने 17 अगस्त से अभियान की शुरुआत की।इसमें ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के आधार,ड्राइविंग लाइसेंस,गाड़ी से संबंधित दस्तावेज की जांच कर उन्हें यूनिक आईडी जारी की जा रही है। ये अभियान 15 सितम्बर तक का था।जिसमें अभी तक 6500 यूनिक आईडी ऑटो चालकों ने जारी करा लिया है। ’यूनिक आईडी जारी होने से यह मिलेगी सुविधा’ आटो व ई रिक्शा पर अंक लिखने से उनकी पहचान आसान हो जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी इस कदम को उचित माना जा रहा है।किसी भी आटो को दूर से ही पहचाना जा सकेगा। आटो या ई रिक्शा के नंबर के साथ उसके मालिक एवं चालक का विवरण भी दर्ज किया जा रहा है।गाड़ी मालिक या चालक के बारे में इस नंबर से उसके बारे में हर जानकारी मिल जाएगी।अगर किसी भी ऑटो में बैठे हुए आदमी का सामान छूट जाता है तो इस यूनिक आईडी से पता लगाया जा सकता है कि उस आदमी का किस ऑटो में उसका सामान छूटा है जिससे उस समान को ढूंढने में आसानी होगी।प्रवर्तन संभागीय परिवहन अधिकारी, संजय कुमार झा ने कहा कि गोरखपुर शहर में 17 अगस्त से अभियान चलाकर ऑटो चालकों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद उन्हें यूनिक आईडी जारी की जा रही है। सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अपील करते हुए कहा कि यूनिक आईडी नंबर को बड़े अक्षरों में और सही तरीके से लिखावये जिससे उसे पढ़ा जा सके।चेकिंग के दौरान जिस ऑटो पर यूनिक आईडी नहीं मिलेगी उसे सीज कर दिया जाएगा। और कहां की ऑटो मालिक और चालक,यूनियन ऑटो पदाधिकारी और परिवहन विभाग व कर्मचारी ऑटो और ई-रिक्शा की यूनिक आईडी जारी करने में लगे हुए हैं जिससे इसको जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button