बलरामपुर : उतरौला में देशी,अंग्रेजी,बीयर मदिरा की दुकानों का हुआ औचक निरीक्षण
कर्सर...............जिला आबकारी अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेशनुसार उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर के पर्यवेक्षण में अवैध निष्कर्षण एवं अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह मय पुलिस स्टाफ, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक उतरौला अलंकार सिंह मय आबकारी स्टाफ द्वारा उतरौला तहसील के विभिन्न स्थानों, उतरौला नंबर दो देशी, उतरौला मॉडल शॉप,उतरौला अंग्रेजी, श्रीदत्तगंज देशी, श्रीदत्तगंज अंग्रेजी, श्रीदत्तगंज बीयर, कपौवा देशी, इटईमैदा अंग्रेजी, गलीबापुर चौराहा देशी, बढ़हराकोट देशी मदिरा की दुकानों का औचक व गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ओवररेटिंग की जांच, बार कोड व क्यू आर कोड का सघन परीक्षण, स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का मिलान, साफ दृ सफाई, लाइसेंस की जांच, विक्रेता की जांच इत्यादि आवश्यक कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान जहां पर साफकृ सफाई की कमी दिखी वहां सफाई के लिए चेतावनी दी गई। दुकानों पर विक्रेता अपने स्थान पर सही पाया गया। बार कोड क्यू आर कोड भी सही पाया गया तथा दुकान पर कोई अन्य अनियमितता नही पाई गई। उतरौला क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी ने लोगों को कच्ची शराब तथा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग को अवगत कराने को कहा।