बलरामपुर : वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। आयुष्मान भवः अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक ऐसी योजना है,जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र तक विस्तार किया जाएगा। आयुष्मान भवः अभियान के लाइव स्ट्रीमिंग को दिखाने के लिए जनपद बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे देश में आयुष्मान भव अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज के साथ ही प्रत्येक शनिवार व रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा वाले आयुष्मान कार्ड भी दिये जाएंगे। इस दौरान कोई भी लााभार्थी खुद या किसी अन्य के सहयोग से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। यही नहीं, इस दौरान अंगदान के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और इसके लिए 180011477 का टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी ब्लड बैंक को ब्लड डोनेशन कैंप और अस्पतालों को स्वच्छता अभियान चलाने को भी कहा गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने कहा कि सरकार की कोशिश देश के सभी गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने की होगी। जांच में किसी बीमारी के सामने आने पर अस्पताल में उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा पूरे देश में गांव और वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही सरकारी सेवाओं के भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर निरूक्षय मित्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी जनपद स्तरीय चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।