सिद्धार्थनगर : प्रोजेक्ट अलंकार को लेकर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रोजेक्ट अलंकार के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 को जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 07 विद्यालय चयनित किये गये थे जिनमें शौचालय, प्रयोगशाला, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, पुस्तकालय, मल्टीपरपज हाल आदि कार्य कराये जाने है। समस्त कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो गये है। द्वितीय किश्त के लिए शासन स्तर से बजट प्राप्त होने पर कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 28 के सापेक्ष 07 स्थानो पर भूमि उपलब्ध नही है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण करो। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।