गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़

बस्ती : मनरेगा में हाजिरी का फर्जीवाड़ा सरकार के सख्त तेवर के बाद भी योजना में मची है लूट

ग्राम पंचायत हटवा बजार मनरेगा फर्जीवाड़ा से जुड़ा ममाला

बस्ती । विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत हटवा बजार में मनरेगा मजदूरो की फर्जी हाजिरी से ग्रमीणो में रोष व्याप्त है।
ग्राम पंचायत हटवा बजार मे तलहिया गढ़ही का खुदाई निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे 109 मजदूरो की हाजिरी लग रही है।वही निर्माण कार्य में 22 से 25 मजदूर कार्य कर रहे है लेकिन मान मानी तरीके से 109 लोगो हाजिरी लागयी जा रही है। मौके पर पहुंचे संवाददाता ने वह पर उपस्थित रोजगार सेवक से बयान लेने पर उन्होंने बताया कि ने 22 से 25 मजदूरो से काम कराया जा है वहा साइड पर काम कर रहे मजदूरों एवं रोजगार सेवक के बयान का विडियो संवाददाता के पास है। ऐसे में प्रश्न उठ़ता है। कि उन मजदूरों की आनलाइन हाजिरी फर्जी तरीके से लगाई जा रही है जो काम ही नही कर रहे हैं जब इस तरह की फर्जीवाडा मनरेगा योजना में चलेगा तो गांव का बिकास कैसे होगा ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश ग्राम सभाओं में मनरेगा कार्य में फर्जी मजदूरों कि फर्जी हाजिरी का खेल खेला जा रहा है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान व सचिव कि मिलीभगत से भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला जा रहा है जहां पर कार्य नही किया जा रहा है वहां पर मजदूरों को मनरेगा की उपस्थित पंजिका में उपस्थित दिखा कर अच्छी-खासी रकम ऐंठ ली जाती है कमीशन बाजी का खेल बाखूबी खेला जा रहा है मनरेगा फर्जी मजदूरों की हाजिरी पर जब संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी रुधौली से बात किया तो उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक को ही हाजिरी भरनी होती है। यदि रोजगार सेवक ने वीडियो में बयान दिया तो उसके खिलाफ हम कारवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button