गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बॉक्सिंग चौंपियनशिप 2023 का हुआ आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। नेक्सट्जन स्पोर्टस क्लब सिद्धार्थनगर द्वारा जिले में पहली बार बॉक्सिंग की प्रतियोगिता कराई गई। जिस में मुख्य अतिथि के रूप में मा सासंद जगदंबिका पाल के साथ क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष अरूण कुमार प्रजापति, क्लब के संचालक अमित श्रीवास्तव, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री धीरेंद्र, भाजपा नेता के एम लाल श्रीवस्तव की उपस्थिति ने सभी ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया। मा सांसद जगदम्बिका पाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नेक्सट्जन स्पोर्टस क्लब के फाउंडर प्रशांत श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवस्तव जिस तरह से खेलो को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं जल्द ही सिद्धार्थनगर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे।

इन खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती की तरफ से भी लगातार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। क्रीड़ा भारती की तरफ से प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने विजेता खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती का टी शर्ट देकर सम्मानित किया। रेफरी के रुप में अमन कुमार द्विवेदी, आलम, शिवशंकर गुप्ता ने प्रतियोगिता का संचालन किया। जनपद में पहली बार आयोजित बॉक्सिंग की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में ऋतिक बौद्ध, शिव शंकर गुप्ता, सत्यम भारद्वाज, विवेक, साकिब, शाहिद, आदित्य ,प्रशांत, उत्कर्ष, सूरज, समर, जयप्रकाश, रुद्र प्रताप गौर, सुभाष चंद्र, कृष्ण गुप्ता, इन खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्ग में फाइट कर पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। जिसमें 30 से 34 बार वर्ग में उत्कर्ष, 35 से 39 वर्ग में रुद्र प्रताप गॉड, 40 से 44 बार वर्ग में सूरज, 45 से 49 भार वर्ग में जय प्रकाश, 50 से 54 भार वर्ग में सत्यम भरद्वाज, 55 से 59 भाग वर्ग में विवेक, 60 से 64 बार वर्ग में रितिक बौद्ध ,65 से 69 बार वर्ग में कृष्णा गुप्ता, 70 से 74 भार वर्ग में आदित्य श्रीवस्तव, 75 से 79 बार वर्ग में शाहिद, 80 से 84 भार वर्ग में शिवशंकर गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button