गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : छत से गिरी लड़की को बिजली कर्मियों नें किया रेस्क्यू परिवार के लोगों ने दिया धन्यवाद

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। रविवार को दोपहर करीब दो बजे रवीता पुत्री छोटकू 16 वर्ष निवासी सोनखर डीह छत पर गेहूं उतारने गई थी,गेहूं उतारते समय पैर फिसलने से रवीता छत से नीचे गिर गई, चोट के कारण रवीता करीब दो घंटे बेहोश थी, उस समय गांव में कोई भी नाव मौजूद नहीं था। सोनखर डीह पूरी तरह से पानी से घिरा हुआ है, ऐसे में गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। और ना ही गांव के लिए स्टीमर की व्यवस्था है, ऐसे में गांव वालों ने रवीता की हालत देख स्टीमर के लिए इधर उधर प्रयास करने लगे।

जब इस बात की जानकारी जन कल्याण समिति के सचिव सच्चिदानंद मिश्रा पेंडारी गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण करा रहे थे। सच्चिदानन्द मिश्र को जानकारी हुई तो उन्होंने एस डी एम डुमरियागंज को फोन किया फोन स्विच ऑफ था। तभी तहसीलदार डुमरियागंज को उन्होंने फोन किया और पूरी जानकारी दी तहसीलदार डुमरियागंज नें तत्काल विजली कर्मचारियों को तत्काल रेस्क्यू के लिए मोटर बोट के द्वारा भेजा और लड़की की इलाज हुई। ऐसे में लड़की के घर वालों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस मौके पर रेस्क्यू टीम लालजी शर्मा विद्युत परिचालक, जयमोहन जायसवाल सुरक्षा प्रहरी ,अजय कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button