सिद्वार्थनगर : मोदी व योगी का सपना है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनें: सांसद जगदम्बिका पाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बर्डपुर/सिद्वार्थनगर। विजयदशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर शनिवार को कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बर्डपुर के वार्ड नं0-09 चौनपुर में सांसद सहयोगी जिला पंचायत सदस्य बबलू सहनी द्वारा श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति के दौरान आयोजित भण्डारे में सम्मिलित होकर मां के भक्तों को प्रसाद वितरण कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं आयोजित भण्डारे के दुर्गा पूजा पंडाल में माता के भक्तों को सम्बोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल में कहा कि अगर भारत में जम्मू से कन्याकुमारी तक कोई लगातार तीन बार भारत का प्रधानमंत्री बना है तो वो नरेन्द्र मोदी है और उ0प्र0 के सिद्धार्थनगर जिले में लगातार चौथी बार सांसद बना है तो वो आपका बेटा जगदम्बिका पाल। पाल ने कहा कि मोदी व योगी का सपना है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनें। उन्होंने कहा मेरा और मेरे जीवन का क्षण-क्षण और समय का पल-पल सिद्वार्थनगर के लिये हमेशा समर्पित रहेगा और मोदी व योगी के विकसित भारत बनने के सपने का साकार करने का प्रयास करता रहूंगा। इस दौरान सभी सम्मानित ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहें।