सिद्धार्थनगर : बसपा कार्यकर्ता गांव-गांव जा कर बूथों पर करे काम- दिनेश गौतम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा डुमरियागंज के सेक्टर नंबर 15 सेक्टर पिपरा रामलाल के ग्राम पंचायत खोरिया गांव में बहुजन समाज पार्टी की एकदिवसीय कैडर कैंप का आयोजन गया जिसमें,सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी शामिल हुए बैठक के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी दिनेश चंद्र गौतम ने कहा की बहन जी के शासनकाल में गरीबों के लिए किये गये जनकल्याण कारी कामों को गांव गांव जा कर बताने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि.जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि बसपा ही समतामूलक समाज की स्थापना कर सकती है सर्व धर्म का सम्मान व सुरक्षा बहन जी के सरकार मे सम्भव है हम सभी कार्यकर्ता मिल कर इस बार लोकसभा जीत ने के लिए काम करने की जरूरत है। अध्यक्षता.. विजयपाल कन्नौजिया विधानसभा प्रभारी व संचालन वीरेंद्र कुमार गौतम विधानसभा अध्यक्ष ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से महेन्द्र कुमार वरुण काशीराम बालमुकुंद राम चरन शोहरत राजकुमार रामकिसुन अशोक कुमार नन्दू मौर्या राम लखन सेक्टर अध्यक्ष, सुफियान अख्तर साहब, सागर रहमानी, सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार, राम केवल, जुबेर अहमद, अमरेंद्र कुमार, रामकुमार, हमजा चाचा, शिवचरण, मोहम्मद अकरम, विनोद, हबीबुल्लाह, अब्दुल मजीद, सोहेल अहमद, अब्दुल मुगीश, अब्दुल वहाब, जहीर अहमद, एवं बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।