उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : दंतरंगवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन,सांसद ने सरकारी योजनाओ को बताया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के परशुराम नगर में दांतरंगवा एक चौपाल कार्यक्रम किया गया मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सरिता सिंह अनिल अग्रहरि नगर महामंत्री राजेश जायसवाल मनोनीत सभासद पिंगल जख्मी कार्यालय प्रभारी रमेश पांडे सतीश रस्तोगी कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार जयसवाल तथा दांतरंगवा गांव की माताएं बहने उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जगदंबिका पाल ने अपने संबोधन में सिद्धार्थनगर में तमाम विकास कार्यों पर चर्चा किया जिले में छोटी लाइन से बड़ी लाइन करवा कर सिद्धार्थ नगर की जनता को सुलभ आवागमन का निर्माण,पोस्ट हेड ऑफिस जो बांसी से सिद्धार्थनगर किया गया सिद्धार्थनगर के लोग लखनऊ का चक्कर लगाते जबकि अपने ही कार्यकाल में पासपोर्ट की ऑफिस सिद्धार्थनगर लाने का भी कार्य किया गया।