सोनभद्र
वाइक के चपेट में आने से युवक घायल,,करमा/सोनभद्र

करमा थाना क्षेत्र के भरूहा माइनर के समीप गुरुवार को 2:00 बजे बाइक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया ।आसपास के जुटे लोगों ने एम्बुलेंस को सूचित किया। घायल अवस्था में एंबुलेंस द्वारा सी , एच, सी, करमा,ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चिरंजीव 28पुत्र राम लखन निवासी पाडर, थाना करमा, पगिया स्थित लॉन में लाइट डेकोरेशन का काम करता है। सामान लेने के लिए बाइक से वह केकराही जा रहा था भरूंहा माइनर पहुंचा कि सामने से आ रही बाइक की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस से सी, एच, सी, करमा पहुंचाया वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।