मोतीगंज : होली में अपनी ससुराल आए युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, हत्या का आरोप
दैनिक बुद्ध का संदेश
मोतीगंज,गोण्डा। होली में निमंत्रण खाने अपनी ससुराल आए युवक का शव शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर सरयू रेलवे क्रासिंग के निकट पाया गया,मामले में मृतक के पिता द्वारा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है।
मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटरा शहबाजपुर से जुड़ा है। मामले में ग्राम तिनगाई जनपद बहराइच निवासी लल्लन पुत्र माधव द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है कि उनका लड़का मुकेश की ससुराल कटरा शहबाजपुर में थी, उसकी शादी शिवकुमार की पुत्री ममता के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी। होली में ममता अपने मायके कटरा शाहवाजपुर आई थी। बीते 8-3-023 को प्रार्थी के पुत्र के मोबइल पर फोन करके विपक्षी गण ने होली का निमंत्रण कहके बुलाया तथा अपने घर से मुकेश को बाँध दिया। इसकी जानकारी तब हुई जब दूसरे दिन 9-3-023 को जितेन्द्र के मोबाइल पर रात्रि में 11 बजे मुकेश का फोन आया तो मुकेश ने आप बीती बताते हुए कहा कि मुझे बांधकर मारपीट रहे हैं। शुक्रवार को मुकेश का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद मृतक के पिता लल्लन ने मुकेश को जान से मारकर रेलवे लाइन पर फेंक देने का आरोप लगाया गया है तथा कोतवाली में तहरीर देकर मृतक के ससुराल वालों पर मुकेश की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।