गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ में दूरबीन और लेज़र बिधि से होगा पाइल्स, फिशर व फिस्टुला का इलाज

ताजनगरी आगरा में वर्ल्डकॉन 2023 की बैठक में सम्मानित हुए थे डॉ नसीम अहमद खान


दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। पाइल्स, फिशर, फिस्टुला, पिलोनाइडल साइनस के मरीजों को अब सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ कस्बा स्थित डॉ अशरफ मेमोरियल हॉस्पिटल में एडवांस एवं वर्ल्डक्लास की सुविधाएं मिलने वाली है। बताते चले कि ताजनगरी आगरा में देश दुनिया के सर्जेन्स की उपस्थिति में पाइल्स, फिस्टुला के इलाज और रोकथाम को लेकर 23 से 26 फरवरी तक वर्ल्डकॉन 2023 का आयोजन किया गया था।

जिसमें पाइल्स, भगन्दर, फिस्टुला सहित गुदा से संबंधित विभिन्न बीमारियों पर विस्तार से चर्चा के साथ उसके इलाज की अत्याधुनिक तकनीकी पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में देश-विदेश के जाने माने डॉक्टरों के बीच शोहरतगढ़ के मशहूर डॉक्टर डॉ नसीम अहमद खान और डॉ तरन्नुम नसीम भी मौजूद रहे। पाइल्स, फिशर, फिस्टुला, पिलोनाइडल आदि बीमारियों को लेकर जब हमारे संवाददाता ने शोहरतगढ़ के मशहूर डॉक्टर डॉ नसीम अहमद खान से बात की तो उन्होंने बताया कि, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला जिनको हम आम भाषा में बवासीर और भगंदर कहते हैं काफी आम बिमारियां है, ज्यादातर लोग इन 3 बीमारियों को शर्म के कारण छुपाते हैं और डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते हैं। कुछ लोग तो इस बीमारियों को बहुत हल्के में लेते हैं और तरह-तरह की आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और यूनानी दवाइयों का खुद से ट्राई करते रहते हैं। रोग और ज्यादा परेशानी बढ़ने पर पीड़ित लोग बंगाली डॉक्टर के पास चले जाते हैं जो की बीमारी कई बार ज्यादा कंप्लीटकेट कर देते हैं। हमारे एलोपैथी के हिसाब से यह तीनों अलग-अलग बीमारियां और उनका अलग-अलग इलाज है। पहले जो ऑपरेशन होते थे वह ओपन सर्जिकल प्रोसीड होते जिनसे दर्द होता था और घाव ठीक होने में टाइम भी लगता था, पर अब नई और एडवांस टेक्नोलॉजी जिन्हें हम दूरबीन और लेजर के द्वारा इनका इलाज करते हैं। अब इन ऑपरेशनों में दर्द और घाव न के बराबर होता है और आप अपने काम पर भी जल्दी जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में मरीज शर्माए नहीं, डरे नहीं अपने डॉक्टर से मिले और अपनी बीमारी को बढ़ने से निजात पाएं।

Related Articles

Back to top button