रामपुर : 9वां भीम आर्मी स्थापना दिवस मनाया गया
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। रविवार को तहसील मिलक के ग्राम सिर्रा में बड़ी ही धूमधाम से भीम आर्मी स्थापना दिवस मनाया गया । भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा 9वां भीम आर्मी स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मालिया अर्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव सागर ने फीता काटकर शोभाराम किया कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा बाबा साहब के मार्ग पर चलना हमारे लिए बहुत कठिन है लेकिन खुद पर विश्वास हो तो कठिन मंजिल भी आसान हो जाती है बाबा साहब के नाम से भीम आर्मी संगठन का नाम जुड़ा है जो कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि गौतम ने भीम आर्मी स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज के युवाओं को जागरुक कर संगठन की सदस्यता दिलाई और उन्होंने कहा भीम आर्मी द्वारा मान्यवर साहब कांशीराम के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि गौतम पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम भीम आर्मी सहसंयोजक सोनू अंबेडकर वीरेंद्र सागर राजू सागर सुखदेव मनोज श्अनूप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।