उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु: पुलिस चौकी बजहा में 18 बोरी यूरिया बरामद
दैनिक बुद्ध को संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के पुलिस चौकी बजहा को मुखबिर से मिली सूचना पर 18 बोरी यूरिया खाद बरामद किया है।
चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि, तस्करी के लिये अगया कला में छुपा कर रखा गया। यूरिया खाद नेपाल ले जाने के फिराक में थे, मुखबिर की सूचना मिली उक्त जगह छापा मार माल बरामद कर लिया गया है, विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यलय खुनुआ को भेजा गया।