संतकबीरनगर : बिना कारण बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी: विधायक अनिल त्रिपाठी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। विधायक अनिल त्रिपाठी ने नगर पंचायत में विगत कई दिनों से लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं बढ़े हुए बिजली बिलों सहित मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती के संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों से की बातचीत। इसमें अनावश्यक बिजली कटौती न हो व जनता का निगम की ओर से उत्पीड़न न किए जाने पर चर्चा हुई। विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्या में विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि उनके पास कई लोगों की शिकायत आईं। जिसमें गर्मी के मौसम में चार से छह घंटे विद्युत कटौती होना चिंता का विषय बताया।
कहा कि जनता काफी आक्रोशित है। सभी अधिकारी फील्ड में जाकर लोगों की समस्याएं समझें। इसके अलावा भी बड़ी तादाद में जनता ने भारी भरकम बिजली बिल की भी शिकायत की है, जिसका विद्युत निगम को रीडिंग करवा कर जल्द से जल्द निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हो तो मेंटेनेंस के लिए विद्युत आपूर्ति बंद करने से पहले सोशल मीडिया या अखबारों के माध्यम से जनता को पूर्व में सूचना दी जाए, ताकि वह परेशान ना हों।