गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर:निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओ का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। समग्र शिक्षा व निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओ के प्रशिक्षण का सुभारंभ डायट बांसी में उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य राममूरत वरिष्ठ प्रवक्ता उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई।

जिला समन्वक प्रशिक्षण सुभाष शुक्ला ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा की तथा प्रशिक्षण प्रभारी सतीश धवन ने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत किया तथा बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने और कक्षा तीन तक के सभी बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत बच्चों में बुनियादी भाषा और गणित में कौशल विकास के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण सभी ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता को प्रशिक्षित किया जाएगा। जो ब्लाकों में सभी प्राथमिक शिक्षको को प्रशिक्षित करेंगे। इस दौरान जिला संदर्भदाता के रूप में एस आर जी अनुमान सिंह दयाशंकर पांडे व अपूर्व श्रीवास्तव डायट प्रवक्ता डा प्रतिभा सिंह, अनुराग श्रीवास्तव मंजुला यादव, फुरकान अहमद, पंकज कुमार ए आर पी विनयकांत मिश्र पशुपति नाथ दुबे अनुपम सिंह प्रमोद त्रिपाठी हरिमोहन सिंह शशिकांत त्रिपाठी देवेंद्र त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव विक्रांत त्रिपाठी मनोज पांडे सुरेंद्र प्रसाद सुभाष पांडे राघवेंद्र त्रिपाठी रामसेवक गुप्ता संघशील सहित सभी ए आर पी व डायट प्रवक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button