गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोला,गोरखपुर : पूज्य राघव ऋषि के कथा का आयोजित हुई बैठक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। नगर पंचायत के अंतर्गत गोपालपुर में पूज्य महाराज राघव ऋषि जी के कथा का आयोजित हुआ बैठक आगामी दिनों में कथा के प्रारंभ होने की तिथि को निर्धारित करने के लिए पूज्य ऋषि राघव महाराज के पुत्र सौरभ ऋषि के अध्यक्षता में कथा का प्रारंभ होना सुनिश्चित हुआ।

यह कथा 21 से 28 फरवरी गोपालपुर कस्बे में होना तय हुआ। यह जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण सिंह के द्वारा दी गई। आयोजित कथा निर्धारित होने के बाद सौरव ऋषि ने गोपालपुर के 220 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर का भ्रमण किया। इस अवसर पर राजेंद्र गौड़ सत्येंद्र मिश्र सत्येंद्र पांडे रत्न कुमार रितेश वर्मा राजकुमार गुप्ता अमर मानी मद्धेशिया कन्हैया गुप्ता रेनू सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button