सिद्धार्थनगर : गंभीर रूप से बीमार कर्मचारी का कट सकता है ड्यूटी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह जिला मंत्री शैलेंद्र गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में तथा परिषद से संबद्ध समस्त संगठनों के पदाधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अंबेडकर सभागार में विस्तृत चर्चा हुई। समस्याओं में गंभीर रूप से बीमार कर्मचारी विकलांग कर्मचारी गर्भवती महिला कर्मचारी तथा जिनके छोटे बच्चे हैं सबको चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए जाने का प्रस्ताव सभी पदाधिकारी ने एक मत से उठाया।
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जो भी इस तरह की समस्या से ग्रस्त हैं उनका चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जा रहा है। तथा यदि कोई इन समस्याओं से ग्रसित है तो वह प्रार्थना पत्र दे उसका निदान किया जाएग। बैठक में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के समस्त जनपदीय पदाधिकारी एवं विकासखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।