सिद्धार्थनगर: भनवापुर में धूम धाम से निकाला गया कांवड़ यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। सावन में अपनी अपनी सुविधा के अनुसार लोग भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए शिवालयों में जाते हैं। इसी क्रम में विगत वर्षों की भांति महनुआ खास गांव से गाजे बाजे के साथ कांवर यात्रा निकाली गई।
कांवर यात्रा में हर हर भोले, जय जय शिव शंकर, हर हर महादेव के नारों के साथ गांव भ्रमण तथा क्षेत्र के मन्नीजोत से होते हुए कंवर यात्रा डुमरियागंज से जल भर कर कोटेश्वर नाथ धाम में कांवड़ यात्रियों के द्वारा जलाभिषेक किया गया। कांवड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष आज्ञाराम विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम वासियों के सहयोग से गत वर्षों के भारत यह भव्य कांवड़ यात्रा व गजानन की यात्रा इस वर्ष भी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है जिसमें राजिंदर शर्मा, टिरयी, मूलचंद, लवकुश यादव, भारत, चंदन, सुजीत, आशाराम, श्रीराम, किशन, पिंटू सहित ग्राम वासियों की सहभागिता विशेष है।
news by : अनामिका