गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बस्ती : एडीजी गोरखपुर जोन, आईजी बस्ती व कमिश्नर बस्ती द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गई गोष्ठी

वहीं गोष्ठी के दौरान सम्बन्धित अधिकारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज व मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह द्वारा जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के साथ कलेक्ट्रेट परिसर संतकबीरनगर स्थित सभागार कक्ष में संयुक्त रुप से आगामी त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली के दृष्टिगत जनपद के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयीं। गोष्ठी के दौरान शासन द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने व आगामी त्योहारों को स्थिर माहौल में शान्तिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए काफी गहनता के साथ चर्चा किया गया।

सभी अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन वाले मार्गों का भ्रमण कर देखने, कहीं पर किसी भी प्रकार के विवाद होने की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी भ्रमण कर निस्तारण करने, डीजे का कम्पटीशन किसी भी दशा में न होने देने, पंडाल में बिजली व्यवस्था की चेकिंग अग्निशमन अधिकारी द्वारा करने, मूर्ति रखने से कोई भी आवागमन का मार्ग बाधित नहीं होने देने, पटाखे की दुकान आबादी से दूर निश्चित स्थान पर लगवाने, त्योहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सभी को निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडीएम, समस्त एसडीएम, समस्त सीओ, समस्त तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button