गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : श्री ठाकुर राम जानकी मन्दिर पर भव्य रामलीला का आयोजन,दर्शक झुमे

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। श्री ठाकुर राम जानकी मन्दिर शीतलगंज आजादनगर मे चल रहे श्री रामलीला के तीसरे दिन मंगलवार की रात अयोध्या धाम से आये हनुमंत आदर्श श्री रम लीला मंडल के कलाकारो ने विश्वामिंत्र मुनि आगमन और महाराजा दशरथ के प्रेम की बड़ी ही मर्मस्पर्शी लीला की जीवन्त प्रस्तुती किया।प्रभु श्री राम लक्ष्मण जब मुनि विश्वामित्र के साथ जाने लगे तो महाराज दशरथ ने सेना को भी साथ जाने के लिए आदेश दे दिया लेकिन श्री राम ने कहा कि पिता जी मै उस जंगल मे रहने वाले वनवासियों के अंदर ही सैन्य भाव उत्पन्न करके उन्हे राक्षसो से लड़ने के लिये तैयार कर दूंगा और वही हमारी सेना होंगे।

श्री राम ने उन्ही वनवासियों को सैनिक के रुप मे तैयार कर राक्षसो का संहार किया वन प्रदेश का राजा उन्ही वनवासी कोल भीलो को बना दिया।इसके बाद राक्षसो की इन वन प्रदेश की तरफ देखने की हिम्मत नही हुई।अन्त मे रामलीला आयोजक मन्दिर के महंत हनुमान दास नागा ने श्री रामलीला मे आये सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर बृजबिहारी शुक्ल,डा वी एन त्रिपाठी,सुरेन्द्र श्रीवास्तव,अजय कुमार श्रीवास्तव,हनुमान चौधरी,भोलानाथ पाठक,गंगा प्रसाद मिश्र,देवेन्द्र पांडेय,शैलेंद्र सिंह,रामकुमार सिंह,संतलाल कन्नौजिया सहित काफी संख्या मे श्रद्धालू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button