बहराइच : पुलिस की सक्रियता से दबंग कब्जा नहीं कर सके
पुलिस ने दबंगों के द्वारा उठाई गई दीवार को तुड़वाकर पहले की ही तरह डिगिहा टैक्सी स्टैंड का संचालन करवा दिया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बहराइच। बहराइच जिले में शहरी क्षेत्र स्थित डिगिहा चौराहे पर सोमवार रात को डिगिहा टैक्सी स्टैंड पर बने शौचालय को न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बावजूद दबंगों ने गिरा दिया था और उस पर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने रात में ही एक्शन लेकर कब्जा रुकवा दिया तथा दबंग के द्वारा जबरदस्ती डिगिहा टैक्सी स्टैंड के पीछे बनायी गयी दीवार को भी तुड़वाकर पहले की तरह उसका संचालन करवा दिया वही दबंगों द्वारा कोर्ट के स्थगन आदेश होने के बावजूद टैक्सी स्टैंड परिक्षेत्र में तोड़े गए शौचालय और अवैध कब्जे के मामले में पीड़ित कंटेंप्ट आफ कोर्ट की तैयारी कर रहा है।
आपको बताते चले कि बहराइच शहर में स्थित डिगिहा टैक्सी स्टैंड की विवादित जमीन पर स्टे होने के बावजूद दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने तथा रात में दीवाल उठाने का काम शुरू कर दिया गया था जिसकी खबर ’दैनिक बुद्ध का संदेश’ न्यूज़ पेपर ने प्रमुखता से उठाया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जबरियन कब्जा किए हुए स्थान तथा दीवार को तुड़वाकर के पहले की तरह डिगिहा टैक्सी स्टैंड का संचालन करवा दियाद्य पुलिस की सक्रियता से दबंग कब्जा नहीं कर सके। टैक्सी स्टैंड अध्यक्ष ने बताया कि सिविल कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद टैक्सी स्टैंड परिसर में निर्मित शौचालय को अवैध रूप से ढहाये जाने के मामले में कंटेंट ऑफ कोर्ट जाने की तैयारी हो रही है।