गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराज्य

नौतनवां : प्राथमिक विद्यालय से बीएसएनएल का ब्राडबैंड उपकरण हुआ चोरी

दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवां। नौतनवां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम में बीते बृहस्पतिवार की रात में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड उपकरण चोरी हो गया प्रधानाध्यापक ने थाने में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र नाथ राव द्वारा नौतनवा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे जब स्कूल स्टॉफ पहुँचा तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला है और कुड़ी टूटी हुई है।

प्रधानाध्यापक ने मुक़ामी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर चौकी इंचार्ज अड्डा बाजार भूपेंद्र सिंह पहुँच कर जांच-पड़ताल में जुट गए वही शिक्षकों ने मामले की लिखित शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर को भी किया है। इस सन्दर्भ मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने बताया कि विद्यालय में चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस को तहरीर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

Related Articles

Back to top button