गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के प्रथम आगमन पर रोली चंदन लगाकर किया स्वागत

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के बाद बच्चों का आगमन हुआ ; तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेंद्र नाथ द्विवेदी के नेतृत्व में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा बच्चों को रोली चन्दन लगाकर तथा पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। शुक्रवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में एक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। शिक्षकों द्वारा जहाँ विद्यालयों को फूल, रंगोली के साथ रंग बिरंगी झंडियों से सजाया गया वहीं बच्चों के भव्य स्वागत व मिष्ठान भोजन की व्यवस्था की गई। ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों को विद्यालय के प्रथम आगमन की सुखद अनुभूति हुई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पैड़ी में खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने शिक्षकों से बुलावा टोली के माध्यम से विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित पर बल देने की बात कही।

उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में शिक्षिका पूर्णिमा मिश्रा,त्रिकोलिया में रागिनी मिश्रा, डायट परिसर में विभा सरकार,पयागपुर में शिक्षक गोपाल जी शुक्ला,भूपगंज में प्रदीप पाण्डेय,शिवशंकर पुरवा में दीनानाथ दीक्षित,गोबरेबाग में राजेंद्र नाथ शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों का रोली तिलक कर स्वागत किया।इस अवसर पर विद्यालयों मे बच्चों से पौधरोपण करवाया गया तथा उन्हें,पर्यावरण के साथ ही विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन्हें मिष्ठान भोजन करवाया गया। बच्चों के प्रथम आगमन को लेकर शिक्षक के के पाण्डेय, वृजेश तिवारी, नवल पाठक, विनोद पाण्डेय, शिक्षिका नीलम उपाध्याय, अरुणिमा शुक्ला, सुनीता पाण्डेय, वृजेश कुमारी, अर्चना मिश्रा, तारावती कश्यप, कंचन शुक्ला, अजय शुक्ला, मो ईशा, बाबूलाल गौतम,योगेंद्र गुप्ता, हनुमान प्रसाद सहित अन्य काफी उत्साहित नजर आये।

Related Articles

Back to top button