गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

किसानों के प्रति संवेदनशीलता का गोदाम प्रभारी आशीष कुमार मौर्या ने दिया परिचय

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

चरदा-बहराइच। जनपद बहराइच के नवाबगंज में किसानों की मांग को पूरा करने के लिए गोदाम प्रभारी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। किसानों ने गेहूं के बीज की मांग की थी, जिसे गोदाम प्रभारी ने तुरंत पूरा किया। इस कदम से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसानों ने गोदाम प्रभारी की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि इससे उन्हें अपनी फसल की तैयारी में मदद मिलेगी। गोदाम प्रभारी की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि वे किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए तैयार हैं स्थनीय किसानों में से विजय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गोदाम प्रभारी की इस पहल से हमें बहुत मदद मिलेगी। हमें गेहूं के बीज की जरूरत थी, जिसे अब हमें मिल गया है।” शमशाद ने कहा कि”गोदाम प्रभारी की संवेदनशीलता की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उन्होंने हमारी मांग को तुरंत पूरा किया।”स्थानीय संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि आशीष कुमार मौर्या गोदाम प्रभारी किसानों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देती है और यह दर्शाती है कि सरकारी अधिकारी भी किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। साथ ही साथ क्षेत्रीय कर्मचारियों ने भी किसानों की काफी मदद किया है जिसमें ऋषि प्रकाश ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मेरी तैनाती जमुनहा बाबागंज में है मैंने अपने सभी किसानों को बीज उपलब्ध कराया है और समय समय पर जानकारी भी उपलब्ध कराता रहता हूँ | किसानों ने ऋषि प्रकाश की जमकर तारीफ किया है। मालूम हो कि कृषि बीज विभाग में तैनात सभी एटीएम/बीटीएम के स्वभाव किसानों के प्रति सभी सहयोग करते हैं। बीटीएम राम निवास वर्मा अपने कार्यो से सभी किसानों को मोह लेते है , हर किसान राम निवास वर्मा की तारीफ में नही थक रहा है ; हर किसान अपने मांगानुसार गेहूं के बीज पाकर खुश है। स्थानीय किसानों ने अपने क्षेत्रों के अधिकारियों की जमकर तरीफ किया। गोदाम पर सहायक कृषि मनीष त्यागी व कृषि कर्मचारियों राजकुमार, रोमित कुमार,राकेश राणा, राजेश गौतम,सर्वेश रावत,रामाकांत, कमलेश आर्या सभी के सहयोग से किसानो में खुशी की लहर दौड़ रही है।

Related Articles

Back to top button