सिद्धार्थनगर : 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, दिया धरना
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर सोमवार को जनपद के शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि जो शिक्षक 62 वर्ष तक सेवा करेंगे उनको निश्चित पेंशन मिलनी चाहिए।
सरकार को एक अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली करनी चाहिए। परिषदीय शिक्षको को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा व द्वितीय शनिवार का अवकाश मिलना चाहिए। इसके अलावा प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति/तैनाती माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अनुसार चयन वेतन मान, शिक्षकों के प्रोन्नति वेतनमान आदि सहित अट्ठारह मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता के बल पर हम सभी मांग पूरा कराकर रहेंगे। अनिरुद्ध मौर्य ने गीत के माध्यम से पुरानी पेंशन की मांग उठाई। धरना को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रकाश मिश्र, गयानंद मिश्र, रुपेश सिंह,अच्छैवर, केके पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, लालजी यादव, इन्द्रजीत यादव, नमिता यादव, विकास ओझा, मनीष दूबे, अवधेश यादव आदि ने सम्बोधित किया। अपूर्व श्रीवास्तव व जिला कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव के संचालन मे आयोजित धरना में इन्द्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, जावेद आलम, दिनेश सिंह, सुधेंदु, करुणेश,शैलेन्द्र राय, अशोक द्विवेदी, शिवाकान्त दूबे आदि मौजूद रहें।