गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा के तहत दिलाया शपथ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर पंचायत बढ़नी के सभागार में शुक्रवार को चेयरमैन सुनील अग्रहरि की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में नपा के समस्त कर्मचारियों, सफाईकर्मियों सहित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ लिया गया। इस दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के सपने को साकार करने हेतु निरन्तर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस सकल्प को चरितार्थ करना है और न गन्दगी करना और न ही किसी को करने देना है।

वहीं सभी वार्डों एवं आस-पास की साफ-सफाई निरन्तर करेंगे और जो भी प्लास्टिक है उसको एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि सबको यह भी बतायेंगे कि हम सभी को प्लास्टिक का की थैली का उपयोग बन्द करना है और कपड़े व जूट की थैलियों का प्रयोग करना है। इस दौरान हरीश भारद्वाज, महावीर, अज्ञा राम, दुर्गा प्रसाद, मनोज, समय प्रसाद, श्री निवास मिश्रा, सोनू, अशोक, मुमताज अली सहित आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button