प्रतापगढ़ : धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
दैनिक बुद्ध का संदेश
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र निवासी भोलानाथ पाल ने बीते महीने 22 सितम्बर को लीलापुर पुलिस से शिकायत की थी कि जमीन समतलीकरण व बाउंड्री कराने के नाम पर झांसा देकर अज्ञात लोगों ने तीन लाख पचास हजार रूपए ले लिए थे । जिसकी शिकायत के बाद लीलापुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सत्यपाल अंतिल के निर्देश पर आज मुखबिर की सूचना पर कमोरा पूरे पांडे चौकी इंचार्ज देवीदयाल कश्यप ने बोझवा मोड़ से 1- रईस उर्फ मंसूर पुत्र मुगल खान निवासी एंधी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी, 2-सद्दाम हुसैन पुत्र हासीम निवासी एंधी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी, 3-हुसैन पुत्र दिलदार निवासी एंधी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी, 4-मो० यासीन पुत्र कदम खां निवासी एंधी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को 2350 रुपऐ व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना में सम्मिलित आरोपियों का एक साथी और था। उसकी तलाश जारी है।जानकारी क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर ने देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल व पुलिस उपाधीक्षक रोहित मिश्र के निर्देश पर व कमोरा पूरे पांडे चौकी इंचार्ज देवी दयाल कश्यप की सतर्कता से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।