उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पुलिस से नही मिला न्याय पीड़िता डीआईजी से लगाई गुहार’
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र उसका बाजार के तालनटवा गांव के टोला धर्मपुरवा में संगीता पत्नी रामदरश ने पुलिस पर रुपए लेने का आरोप लगाई है पीड़िता ने बताया कि छः महीने पहले जमीनी विवाद में छत से नीचे गिरा दिया गया था।
और पुलिस को उसी दिन सूचना दिया गया लेकिन छोटा सा एनसीआर पुलिस द्वारा किया गया था पीड़िता ने थाना अध्यक्ष के ऊपर भी रुपए लेने का आरोप लगाई है और कही कि थाना अध्यक्ष द्वारा गलत मुकदमा में फसा देने का भी आरोप लगाई है उसका थाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने से डीआईजी बस्ती रेंज राम कृष्ण भारद्वाज के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।