उतरौला : अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया
दैनिक बु़द्ध का संदेश
उतरौला,बलरामपुर। रविवार को उपजिलाधिकारी सन्तोष ओझा के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने आसाम रोड चौराहा के आसपास सड़क पर किये गये नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क पर अतिक्रमण किये दुकानदारो , ठेलेदारों सब्जी विक्रेताओं, खोमचा दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई।
उपजिलाधिकारी सन्तोष ओझा ने बताया की अतिक्रमण हटाने के लिए बार बार चेतावनी दी है लेकिन अतिक्रमण किये लोग अतिक्रमण नहीं हटाया इसलिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाया गया जिससे यातायात व्यवस्था व नगर पालिका क्षेत्र में जाम की समस्या से जनता को निजात मिल सके दो दिन में अतिक्रमण न हटाने पर प्रसाधन व नगर पालिका के कर्मी द्वारा पुनः खाली कराया जाएगा जिसमें अवैध अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ,चौकी प्रभारी स्वतंत्र गुप्ता, नगर पालिका परिषद के लिपिक नीरज कुमार,अमित गुप्ता, उमाशंकर सिंह समेत नगर पालिका कर्मचारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।