सिद्धार्थनगर : गर्भवती महिलाओं का गोदभरायी कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा वि0ख0 उसका के अन्तर्गत मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र, पोखरभिटवा में गर्भवती महिलाओं का गोदभरायी एवं बच्चों को अन्न्प्रासन कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं का गोदभरायी एवं बच्चों को अन्न्प्रासन कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोग समय पर जांच व टीकाकरण करायें।
इसके साथ ही साथ स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार स्वरूप खिलौना प्रदान किया गया। कुपाषित बच्चो को पोषण पोटली प्रदान किया गया। बच्चों द्वारा खेल एक्टिविटी भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि पोषण वाटिका को और अच्छा बनायें उसमें मौसमी सब्जियों को लगायें। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभागी कुलकर्णी, बाल विकास परियोजना अधिकारी उसका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित थी।