जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन
प्रधानमंत्री का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो - सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/तिलहन मेला का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ। जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/तिलहन मेला का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात उप कृषि निदेशक द्वारा जिलाधिकारी एवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर में मेरे आने के तुरन्त बाद बाढ़ आ गयी, जिससे किसानों के घर व फसलों की काफी क्षति हुई। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ के दौरान सभी लोगों को राहत सामग्री, नाव, हेल्थ चेकअप आदि की व्यवस्था करायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी किसान भाईयों से अपील किया गया कि कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग द्वारा खेती करने के लिए जो तरीके बताये गये हैं
उसको अपनाकर खेती करें, जिससे अच्छी पैदावार प्राप्त होगी और आपकी आय भी दोगुनी होगी। किसानों की जो भी समस्यायें होंगी सम्बंधित विभाग के माध्यम से निस्तारण कराया जायेगा। किसानो के लिए जो भी योजनाएं चलायी जा रही है सभी का लाभ पात्र लाभार्थियोें को सीधे पहुॅचाया जाये। किसानो द्वारा कृषि यंत्र की दुकान द्वारा बिल न देने की समस्या एवं नलकूप के कुलावा न बनने के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को दुकान की जांच करने का निर्देश दिया। अधि0 अभि0नलकूप से कुलावा के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी। जनपद में खाद की उपलब्धता के लिए खाद की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानो को धान की खेती के साथ श्री अन्न की भी खेती करनी चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/तिलहन मेला के अवसर पर सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानांे द्वारा कड़ी मेहनत कर फसलों का उत्पादन किया जाता है उनके उत्पाद को उचित मूल्य मिलना चाहिए जिससे वह उन्नतशील बीज एवं तकनीकि के माध्यम से खेती कर सकें। पहले हम अनाज दूसरे देश से आयात करते थे आज हम दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो तथा वह धरातल पर दिख रहा है। कृषि गोष्ठी का आयोजन ब्लाक स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित करायें जिससे सभी किसानों को उन्नतशील बीजों, तकनीकि, कृषि यंत्र एवं प्रबन्धन के बारे में जानकारी हो सके। जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/तिलहन मेला के अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल द्वारा कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं व जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाइयों से अपील किया कि उन्नतशील बीज का ही प्रयोग करें, रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करें तथा जैविक उर्वरक का प्रयोग करें, जिससे पैदावार अच्छी हो तथा किसानों को अधिक लाभ मिल सके। जिलाधिकारी एवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल द्वारा नौगढ़, उसका बाजार, जोगिया विकासखंड के 05-05 किसानों को श्री अन्न का मिनी किट वितरित किया गया। विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत सदस्य सुखराज यादव,उप कृषि निदेशक अरविन्द विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला उद्यान अधिकारी नन्हेलाल वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जीवनलाल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक दूबे, कृषि वैज्ञानिक, अन्य अधिकारीगण व किसानों की उपस्थिति रही।