सिद्धार्थनगर : जन समस्या: खरगवार से मेहनौली होते हुए जमुनी मार्ग क्षतिग्रस्त, राहगीरों में आक्रोश
दैनिक बुद्ध का संदेश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत चेतिया मार्ग से होकर जाने वाली लिंक रोड (नहर रोड) खरगवार से जमुनी मार्ग क्षतिग्रस्त होकर टूट गयी, जिससे इस सड़क से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता है। जिससे क्षेत्रीय राहगीरों मे काफी आक्रोश है। आपको बता दें कि शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र का खरगवार से निकलकर अकरा, मेहनौली, संतोरी, संतोरा होते हुए जमुनी तक जाने वाली लिंक रोड (नहर रोड) पहले से थी, जिससे क्षेत्र के राहगीर सुगमता से यात्रा करते थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्ष भर पूर्व जिला पंचायत द्वारा सड़क को चौड़ीकरण करने के साथ सड़क का पुनर्निर्माण करने के लिए सड़क को खोदकर गिट्टियां डाली गयी। गिट्टियां डालने के बाद कार्यदायी संस्था ने सड़क पर डस्ट डालकर काम को रोक दिया।
अब बरसात में डस्ट गायब हो गया, जिससे केवल गिट्टी ही रह गयी है। रोजाना दर्जनों गांवो के लोगों द्वारा यात्रा करने के कारण गिट्टियां भी इधर-उधर हो कर खिसक गयी है, अब इस सड़क की दुर्दशा साफ दिख रही है। इस सड़क से सैकड़ों लोगों का स्कूल, ब्लाक, तहसील और रोजगार के लिए शोहरतगढ कस्बा तक आना-जाना लगा रहता है। बारिश में कई बार साइकिल सवार स्कूली बच्चियां सड़क पर गिरकर चोटिल हुई है। लेकिन सड़क का सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जिससे क्षेत्र की जनता में इस सड़क को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के योगेन्द्र पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, प्रधान प्रतिनिधि रामू सहानी, राधेश्याम उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, शिवरक्षा मिश्र, गोपाल मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव आदि लोगों ने जल्द ही सड़क को बनाने के लिए विभाग से मांग किया है।