गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : बाबा साहब की जयंती को लेकर आयोजित हुई बैठक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। बेवा स्थित रामकुमार लघु माध्यमिक विद्यालय में एक बैठक अंबेडकर चेतना मंच तथा भारतीय बौद्ध महासभा के संयुक्त बैनर तले आयोजित की गई। बैठक में रणनीति बनाते हुए सभी को जिम्मेदारी बांटी गई।

अंबेडकर चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल गौतम ने उपस्थित लोगों से कहा कि बाबा साहब की जयंती पूरी दुनिया में मनाई जाती है और इस बार भी बड़े पैमाने पर बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आज से ही तैयारी में जुट जाएं। भारतीय बौद्ध महासभा के तहसील अध्यक्ष मनोज सिद्धार्थ ने कहा कि जो जिम्मेदारी जिसको दी गई है, वह उस पर खरा उतरने का काम करें जिससे बाबा साहेब की जयंती और भव्य रूप से मनाया जा सके। बैठक में संकल्प लिया गया कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर सभी लोग चलें। भारतीय बौद्ध महासभा के जिला संरक्षक गंगाराम ने लोगों से बताया कि डुमरियागंज स्थित परिवर्तन चौक, शाहपुर स्थित अंबेडकर पार्क में 14 अप्रैल का दिन मेले के रूप में परिवर्तित रहता है उन्होंने इस कार्यक्रम में लोगों से शामिल होने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से तिलकराम गौतम, अवधेश कुमार गौतम, दिवाकर, करण मिस्री, जयप्रकाश गौतम, विजय कुमार गौतम, श्यामसुंदर गौतम, गोविन्द गौतम, मनोज कुमार, राम शब्द, आनंद कुमार गौतम, जैसराम गौतम, आजाद यसवंत, मुकेश गौतम, सोनू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!