बहराइच : खुशी फाउंडेशन के तहत बिजली के खंभों पर लगवाई गई लाइट
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कोठवल कलां/बहराइच। जनपद के विकास खंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम कोठवल कलां में आज खम्भो पर खुशी फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन द्वारा खम्बो पर लाइट लगवाई गई, जिसमे सहयोगी,व फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मिली जानकारी अनुसार ग्राम कोठवल कलां में लगभग 15-17 सालो से खम्भे पर लाइट की सुविधा नहीं थी, जिससे गांव वालों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। आये दिन चोरियो की वारदात होती रहती थी, जिससे पुलिस प्रशासन से लगाकर आम जन मानस को भय और अंधकार का जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है, जिसके संबंध में कई बार बस्ती टुडे के पत्रकार व खुशी फाउंडेशन के मंडल अध्यक्ष गोण्डा व समाजसेवी कबीर गाजी सभी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल रहीं थी। ज़ब सारे रास्ते बंद हुए तो कबीर के सम्पर्क में मोहम्मद मुकीद प्रदेश अध्यक्ष खुशी फाउंडेशन आये; जिन्होंने वादा किया था कि आपके गांव में लाइट खुशी फाउंडेशन लगवाएगी, और आज खुशी फाउंडेशन की मेहनत रंग लाई।
गांव में 18 खंबो पर लाइट लगवाई गई और पूरा गांव जगमगा उठा तथा आवाम के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला। फाउंडेशन में जिन्होंने हिस्सेदारी ली उनके नाम इस प्रकार है – मोहम्मद मुकीद प्रदेश अध्यक्ष, शाजिया खान संस्थापिका/प्रबंधक, हसनैन खान प्रदेश संरक्षक, सरवर हुसैन नदवी प्रदेश सचिव, कबीर गाज़ी पत्रकार मंडल अध्यक्ष गोण्डा, डॉक्टर रज्जब अली मंडल प्रभारी गोण्डा, मोहम्मद आरिफ शाह जिलाध्यक्ष बहराइच, मुस्ताक़ अंसारी राही जिलाध्यक्ष युवा बहराइच, नसीफ अहमद जिला महासचिव बहराइच, कारी इम्तियाज़ अली कादरी जिला संयुक्त सचिव बहराइच, मोहम्मद आबिद अंसारी जिला सचिव बहराइच, मोहम्मद सलमान मंसूरी जिला सोशल मीडिया प्रभारी बहराइच, हाफिज मुशीर विधानसभा उपाध्यक्ष कैसरगंज, मसूद रजा अंसारी ब्लॉक सचिव फखरपुर, दिलशाद अंसारी ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी फखरपुर, रियाज अहमद वारसी समाजसेवी,जमील अहमद अंसारी,फ़याज भाई शेख समाजसेवी आदि ने अपना सहयोग देखर मिशन कोठवल कलां स्ट्रीट लाइट को कामियाबी दी।