गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सोहास बाजार : कूड़ा नदी उफान पर आर आर सी सेंटर व सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोहास बाजार। पड़ोसी मुल्क नेपाल के पहाड़ियों से निकलने वाली नदियों का जलस्तर निरन्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे क्षेत्र की कूड़ा नदी और घोंघी नदी पूरी तरह उफान पर है।कहीं कहीं नदी का पानी ओवर होकर खेतों में भर रहा है।जिससे लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है। ग्राम पंचायत गनेरा में आर आर सी सेंटर और नाडेप, वर्मी विधि के द्वारा बनाए जाने वाला खाद का गड्ढा भी डूब गया है। मालूम हो कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाला भरा हुआ है।उसी नदी में पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ियों से ज्यादा मात्रा में आ रहा बारिश के पानी से क्षेत्र की कूड़ा और घोंघी नहीं उफान पर बह रही है। जहां कहीं की खेतों की शतह गहरा है वहाँ बाढ़ व बारिश का पानी भर गया है।जिससे फसल डूब गई है।नदियों के रफ्तार से कटान भी तेज गति से हो रही है।सारा पानी नेपाल का है और बाढ़ इस क्षेत्र में हो रहा है।जिससे ग्रामीणों को बाढ़ का डर सताने लगा है।

Related Articles

Back to top button