रायबरेली : महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद जी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया कांग्रेस शहर अध्यक्ष धीरन श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी में चन्द्रशेखर आजाद के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है उनके बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के कहा कि देश की आजादी में महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा अपने प्राणों की आहूति देकर उन्होने देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने कहा कि अंग्रेजो द्वारा कभी न पकड़े जाने के दृढ़निश्चय के साथ आजाद हमेशा अंग्रेजो से लड़ते रहे, मैं आजाद हूं आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूंगा अपने इस नारे को उन्होने सत्य कर दिखाया। इस मौके पर विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, प्रमोद पाण्डेय, अशरफ खान, हरमिंदर सिंह सलूजा, जगदम्बिका बाजपेई, अजीजुल हसन, मनोज मिश्रा, राशिद अंसारी आदि उपस्थित रहे।