सिद्धार्थनगर : लेखपालोें के कारण नहीं हो सकी जमुआर नाले की सफाई- अधिशासी अभियन्ता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सरयू ड्रेज खण्ड-2 द्वारा ड्रेनों की सिल्ट सफाई के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड 2 से जमुआर नाला की सफाई के संबध में जानकारी चाही गयी। उन्होंने बताया कि तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत सम्बधित लेखपालोें से सहयोग नही प्राप्त हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने लेखपालो से सहयोग प्राप्त करने के लिए उपजिलाधिकारी नौगढ़ को पत्र लिखने का निर्देश दिया। इसके अलावा जितने भी नौगढ़ एवं शोहरतगढ़ के राजस्व ग्रामों में सिल्ट सफाई का कार्य होना है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड 2 ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 154 ड्रेन सरयू ड्रेनेज खण्ड के अन्तर्गत है। इसके सापेक्ष 126 ड्रेन की सिल्ट सफाई की स्वीकृति प्राप्त हुई है। तहसील शोहरतगढ़ के अन्तर्गत 70.3 किमी., इटवा 89.55 किमी., बांसी 178.9 किमी., कपिलवस्तु 123.1किमी., डुमरियरगंज 95.45 किमी. सफाई का कार्य किया जाना है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड 2 को निर्देश दिया कि सफाई का कार्य 15 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जाये और सफाई का कार्य पूरे जनपद में 01 दिन में शुरू किया जाये। सभी सम्बधित विधानसभा क्षेत्र के मा0 विधायक/मा0 सांसद को आमंत्रित कर ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू करने का भूमि पूजन का कार्य कराने का निर्देश दिया। पूरे जनपद में कुल 557 किमी. ड्रेन की सफाई की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड 2 ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त ड्रेन की सफाई का कार्य स्टीमेट के सापेक्ष गुणवत्तापूर्ण किये जायेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कमी/शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी। सफाई का कार्य शुरू होने के बाद जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सम्बधित तहसील के उपजिलाधिकारी एवं जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड 2, व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।