सिद्धार्थनगर: नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन ने किया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। राजस्थान अतिथि भवन शोहरतगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन एवं उनके प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में कपज्ञं।उतपजडंीवजेंअ कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में उपस्थित होकर बच्चों द्वारा बनाये गए रंगोली को देखा साथ ही सभी के साथ जमीन पर बैठकर उनके द्वारा बनाये जा रहे रंगोली के बारे में बातें की एवं उनका हौसला बढाया. हमने बच्चों से देश प्रेम तथा आजादी के इस 75 साल की यात्रा से संबंधित विषयों पर बातचीत कर अपना अनुभव साँझा किया।
तत्पश्चात मंच पर उपस्थित शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन एवं उनके प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता के साथ उनके संबोधन को भी सुना और हमने भी कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी बच्चे, अभिभावकों, कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों, देवतुल्य जनता-जनार्दन, हमारी गठबंधन पार्टियों के समर्पित कार्यकर्ताओं आदि सभी ने एक दूसरे को प्रेरित कर इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अपनी-अपनी सहभागिता दी. इस आयोजन हेतु शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष, उनके प्रतिनिधि एवं उनके सभी सम्मानित सहयोगियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।