बहराइच : जिला भाजपा कार्यालय पर शक्ति बंधन कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत एन0 जी0 ओ0 सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया आयोजित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित शक्ति बंदन कार्यक्रम की श्रखला के अंतर्गत एन0 जी0 ओ0 सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजित किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहराइच लोकसभा के सांसद अक्षयवर लाल गोंड विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री कैप्टन विकास सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह उपस्थित रही। सम्मेलन का संचालन जिला कार्यक्रम आयोजित व जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम की सहसंयोजक प्रियंका रावत एवं रीति श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक समय था जब महिलाएं घरेलू कार्य करती थी उनका जीवन घरों की प्राचीरों एवं घूंघट में जकड़ा हुआ था लेकिन समय बदला और वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में है। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि आज देश की महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर के देश के उच्च संस्थान में उच्च पदों पर रहकर देश एवं समाज की सेवा में अपना योगदान कर रही है। जिला अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में कहा कि आज ग्रामीण आजीविका मिशन में महिला उद्यमियों के लिए वित्तीय आत्मनिर्भरता की अनूठी योजना है। प्रदेश में 66 लाख ग्रामीण महिलाओं को 6.34 लाख समूहों 31.601थाना प्रतिस्थानों और 1735 संगठनों के साथ जोड़ा गया है। मुख्य अतिथि अक्षयवरलाल गोंड ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में बिजली मीटर रीडिंग और बिल संग्रह में महिलाओं को शामिल किया गया है।
बिजली सखियों के रूप डब्लू 0 एस0 सी0 के सदस्यों ने अब तक 175.5 करोड रुपए से अधिक बिजली बिलों का संग्रह पूरा किया है जो सराहनीय है ।इससे उनका 2.39 करोड रुपए की कमाई हुई है। क्षेत्रीय मंत्री कैप्टन विकास सिंह ने बताया कि महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टैंड अप इंडिया के माध्यम से 2.300 करोड रुपए का ऋण वितरित किया गया है। बलहा विधायक ने भी संबोधित किया। एन0 जी0ओ0 द्वारा निबिया बेगमपुर की दीदी रामप्यारी ने अपने जैविक खेती के अनुभव का सम्मेलन में सभी के बीच साझा किया। कार्यक्रम का समापन महिला मोर्चा की महामंत्री उर्मिला शुक्ला ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस दौरान उर्मिला शुक्ला महामंत्री उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, दीपक सत्या, सुषमा चौधरी, जिला मंत्री डॉक्टर डिंपल जैन, हेमा निगम, देवेंन्द्र कुमार मिश्र जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, सुनीता श्रीवास्तव महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रथम मंजुला पाठक, संतोष पांडे, मीना पांडेय, मोहनी सोनी सहित लगभग तीन सौ पचास एन0 जी0 ओ0 की महिलाएं उपस्थित रहीं।