गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

घाघरा नदी में स्नान करते समय पैर फिसल जाने के कारण दो बालिकाएं नदी की धारा में बह गई

गोताखोरों की मदद से दोनों बालिकाओं की तलाश जारी

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | बहराइच जिले की सुजौली थाना अंतर्गत मौरहवा गांव की महिलाएं जिउतिया व्रत के अवसर पर पूजा करने के लिए घाघरा नदी में स्नान कर रही थी तभी स्नान करने के दौरान साथ में दो बालिकाओं का पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में नदी की तेज धारा में डूब गई | वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन बालिकाओं का कहीं आता-पता नहीं लगा | मिली जानकारी अनुसार सुजौली थाना क्षेत्र के मौरहवा गांव के पास स्थित घाघरा बैराज नदी में महिलाएं और गांव की बेटियां स्नान कर रही थी तो स्नान करते समय पैर फिसल जाने के कारण बड़खड़िया गांव निवासी सीमा (16) पुत्री हरिश्चंद्र और लाली पुत्री (14) विजेंद्र गहरे पानी में चली गई। दोनों को आसपास के लोगों ने बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पानी अधिक होने से दोनों किशोरिया बीच धारा में बह गईं। नदी के तट पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच कर दोनों बालिकाओं की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button