बलरामपुर : लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सफलतापूर्वक रिफ्रेशर कोर्स पूर्ण किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकडेमी कॉम्पटी नागपुर से कैप्टन रैंक हेतु सफलतापूर्वक रिफ्रेशर कोर्स पूर्ण किया है। महाविद्यालय प्राचार्य सहित एन सी सी बटालियन के अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। लेफ्टिनेंट डॉ चौहान एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। आपने जुलाई 2019 में एन सी सी के केयर टेकर ऑफिसर के पद से अपने एन सी सी अधिकारी के सफर को शुरू किया था। वर्ष 2021 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी कॉम्पटी नागपुर से 26 जुलाई से 23 अक्टूबर तक प्री कमीशन कोर्स पूर्ण करके तत्कालीन कमांडेंट मेजर जनरल आलोक बेरी के द्वारा लेफ्टिनेंट का रैंक प्राप्त किया था। जुलाई 2024 में नागपुर में आयोजित ैक् रिफ्रेशर पार्ट-1 कैप्टन कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने पर 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल व एम एल के महाविद्यालय प्राचार्य प्रो 0 जे पी पाण्डेय सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण व बटालियन के अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।