उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बाढ़ पीड़ितों का मदद करना पुनीत कार्य-विधायक श्यामधनी राही
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बाढ़ पीड़ितों का मदद करना पुनीत कार्य है इसको सभी को करना चाहिए। उक्त बातें विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कही वह शनिवार को ग्राम बहेरवा नानकार, गायघाट, रेहरवा, चौबाहे, टिकरिया, इटौवा, हथिवडताल, में बाढ़ पीड़ितों को त्रिपाल, जरीकेन, लाई, आलू, चावल, आटा, चना, तेल, मशाला, बिस्कुट, नमक, गुड़ आदि का वितरण लगभग एक हजार परिवारों में किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर रामऋषि रमन, लेखपाल रामकरन गुप्ता, विनोद प्रजापति, अशोक गुप्ता, हसन तमीम, नरेन्द्र देव, सुबोध, रमेश, अजीत आदि उपस्थित रहे।