बहराइच : रक्तदान शिविर का किया गया मेडिकल कॉलेज बहराइच में आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के जन्मदिन 15 जुलाई के अवसर पर भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ बहराइच के कार्यकर्ताओं द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज बहराइच में आयोजित किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिला अध्यक्ष एसपी सिंह के आयोजन में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया द्यजिला अध्यक्ष ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय महासचिव स्वस्थ रहें और दीर्घायु रहें ऐसी कामना के साथ हम सभी ने रक्तदान किया है। रक्तदान का उद्देश्य है कि किसी भी शोषित पीड़ित वंचित गरीब की जान खून की कमी से न जाने पाए। प्रत्येक वर्ष हम लोग माननीय महासचिव के जन्म दिवस पर रक्तदान का आयोजन ऐसे ही करते रहेंगे, साथ में प्रदेश मंत्री पवन वर्मा क्षेत्रीय मंत्री बलराम पाठक जिला उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।