बाराबंकी : नील गाय की टक्कर से टैंपो टैक्सी अनियंत्रित होकर पलटी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। राह गिरो की मदद से एंबुलेंस के जरिये इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया यह घटना आज लगभग बारह बजे की मेव हॉस्पिटल के पास हुई है टैक्सी भी क्षतिग्रस्त और टूट गई है कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मेव हॉस्पिटल के समीप नीलगाय की टक्कर से अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद से बाराबंकी मार्ग पर मेव हॉस्पिटल के समीप दौड़ती हुई नीलगाय टेंपो से टकरा गई जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गया जिससे पवन कुमार निवासी रुदौली फ़ैज़ाबाद व अमित वर्मा निवासी नौबस्ता थाना चिनहट जनपद लखनऊ दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया।
टेंपो में 7 लोग सवार थे 4 लोग जख्मी हुए बाकी लोग पलटते ही कूदकर भाग गए जिसमें चालक भी मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो जा रहा था कि अचानक नीलगाय खेत से निकलकर सामने आ गई जो टेंपो के अगले हिस्से से टकरा गई जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गया। इस संबंध में पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि टेंपो पलटने में 4 लोग जख्मी हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भिजवाया गया।