132 वीं जयंती समारोह का आयोजन,वैचारिक योगदानो के लिए उनके ऋणी- संजीव रंजन जिलाधिकारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिला एकीकरण समिति सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता व अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक जयेंद्र कुमार मु ख्य विकास अधिकारी, शेषमणि सिंह जिला विकास अधिकारी, उमाशंकर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व की उपस्थिति में डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार मे किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,मुख्य विकास अधिकारी समेत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों तथा एसएसबी के जवानों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अध्यक्षीय संबोधन में संजीव रंजन जिलाधिकारी ने डॉ अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सामाजिक और वैचारिक योगदानो के लिए हम सभी उनके ऋणी हैं। उनके राष्ट्रीय योगदान पर भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। डॉ अंबेडकर ने एक समतामूलक समाज की स्थापना पर बल दिया तथा भारतीय समाज में व्याप्त जाति प्रथा को समाप्त कर अस्पृश्यता का निवारण किया। हमें उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त अवसर पर अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को दलितों के मसीहा ,समाजसेवी एवं विधि विधिवेत्ता के रूप में जाना जाता है। जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी ने डॉ अंबेडकर को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए पूरा जीवन काम किया ,छुआछूत के साथ ही सामाजिक असमानता के लिए भी उन्होंने संघर्ष किया। ऐसे में उनके विचारों को सभी को एकजुट होकर आगे ले जाने की जरूरत है। बाबा साहब के विचारों के साथ सामाजिक एकीकरण का कार्य करना चाहिए शेषमणि सिंह जिला विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर हम सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखना चाहिए। उक्त अवसर पर जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,जिला विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह रूप में बोधि वृक्ष प्रदान किया। उक्त अवसर पर डॉ सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ,डॉ एमपी सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, विमलेश कुमार सहायक जिला सूचना अधिकारी समेत तमाम अधिकारी व सुजीत कुमार जायसवाल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कैलाश मणि त्रिपाठी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, रामकरन गुप्ता अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ,कृष्ण मोहन उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,सुरेश कुमार पांडे प्रशासनिक अधिकारी विकास ,विमलेश कुमार, संतोष कुमार ,मुकेश चंद श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी तथा एस एस बी के जवान उपस्थित रहे । अधिकारियो का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर ने किया।